जहरखुरानी गिरोह यात्रियों को बना रहा अपना शिकार, रेलवे पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम
डीएल डॉन, लुधियाना: रेल यात्रियों की जान और सामान खतरे में है और रेलवे पुलिस यात्रियों को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है। ट्रेनों और रेलवे परिसर में जहरखुरानी गिरोह लोगों को शिकार बना रही है। जीआरपी और आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने की बजाय हर मामले को रफा-दफा करने के लिए लीपापोती करते हैं। अक्टूबर माह में जहरखुरानी की तीन घटनाएं हुई, जिसमें मामला फगवाड़ा में तब उजागर हुई, जब बोगी में सवार अन्य यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर विरोध जताया। लुधियाना में हुए दो मामले को पुलिस ने इस कद्र दबाया कि यात्री और अधिकारी भी दंग रह गए। रेलवे के खुफिया तंत्र ने भी पुलिस कार्रवाई को अमानवीय करार देते हुए रेल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है कि यात्रियों के प्रति पुलिस की कार्रवाई किसी भी तरीके से सही नहीं है। होती है पुलिस कार्रवाई : प्रभारी
रेल यात्रियों के साथ हो रहे जहरखुरानी के मामलों के बारे में जीआरपी के प्रभारी इंद्रजीत सिंह व आरपीएफ के प्रभारी पवन वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस कार्रवाई होती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तत्पर है। ट्रेनों और रेलवे परिसर में सघन तलाशी व कार्रवाई की जाती है। यात्रियों को किसी से भी घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे तुरंत सूचना जीआरपी को दें। यात्रियों को सुरक्षित रखना हमारा फर्ज : सीनियर डीसीएम
रेल यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता नहीं होने और जहरखुरानी का प्रकोप बढ़ने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम हरी मोहन शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित रखना रेल मुलाजिमों और पुलिस का फर्ज है। अगर ऐसे मामले में गड़बड़ी हो रही है तो वे अपने स्तर से चेक करवा कर व्यवस्था को दुरुस्त करवाएंगे।
Courtesy By :- Jagran