स्लम एरिया के 34 हजार बच्चों को शिक्षित बनाएगा आयकर विभाग, शुरू किया अभियान
जासं, लुधियाना: केंद्र सरकार का राजस्व एकत्र करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ आयकर विभाग समाज कल्याण के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहा है। पर्यावरण संभाल के साथ-साथ अब विभाग ने शहर की स्लम बस्तियों में रह रहे 34 हजार बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने की ठान ली है। इसी कड़ी में ऋषि नगर की आयकर कॉलोनी में एक छोटे स्कूल का शुभारंभ किया गया। इसमें आसपास की स्लम बस्तियों के 54 बच्चे शुरुआत में शिक्षा हासिल करेंगे।
आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर बिनय कुमार झा ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनको शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। विभाग ने इसमें नोबल फाउंडेशन का सहयोग लिया है। इस अवसर पर प्रिंसिपल कमिश्नर अनुराधा मुखर्जी, परनीत सचदेवा, डीएस चौधरी, राजीव रंजन, अवधेश मिश्रा, अलोक कुमार, आभा रानी, परविंदर कौर, दविंदर सिंह, मानव बासल, राजिंदर शर्मा, सुभाष लाकड़ा समेत कई अधिकारी एवं लोग उपस्थित रहे।
चीफ कमिश्नर ने कहा कि स्लम टू स्कूल अभियान के तहत शहर के स्लम एरिया में रहने वाले 34 हजार बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान में एनजीओ, विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है। इन बच्चों को आयकर विभाग के पारिवारिक सदस्य ही शिक्षित करेंगे। इसे विजेता स्कूल का नाम देने के साथ बच्चों को जीवन में विजेता बनने का संदेश दिया जा रहा है। एसके बाइक्स ने नोबल फाउंडेशन को सीएसआर में दिए छह लाख रुपये
प्रख्यात साइकिल निर्माता कंपनी एसके बाइक्स के चेयरमैन सुभाष लाकड़ा ने कहा कि कारपोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी के तहत स्लम बच्चों की शिक्षा के लिए कंपनी ने नोबल फाउंडेशन को 6 लाख रुपये दिए हैं। साथ ही यह भरोसा दिलाया है कि अगले 6 साल तक हर साल 6 लाख रुपये दिए जाएंगे। लाकड़ा ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षित करके ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
Courtesy By :- Jagran