Wednesday, 1 Jan 2025

बैंक और रेलवे में आज से लागू होंगे ये बदलाव, जानिये इनके बारे में

01_11_2018-new_rules_18595526

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आज यानी एक नवंबर से बैंको और रेलवे के कई बदलाव लागू हो रहे हैं। पीएनबी का लोन आज से महंगा हो जाएगा वहीं चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री भी आज से शुरू हो रही है। इसके अलावा आज से मोबाइल से रेलवे की जनरल टिकट भी बुक कर सकेंगे। आइये जानते हैं कि इन नियमों के बारे में विस्तार से-

आज से शुरू होगी चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री

आज से चुनावी बॉन्ड की छठी किस्त की बिक्री शुरू हो रही है। यह बिक्री एक नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगी। राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए इन बॉन्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) इन बॉन्ड्स को बिक्री करता है। एसबीआई इन बॉन्ड्स की बिक्री अपनी 29 ब्रांच के माध्यम से कर रहा है।

मोबाइल से बुक हो सकेंगी रेलवे की जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट

आज से आपको जनरल टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने आज से देशभर में जनरल और प्लेटफार्म टिकट की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत करीब 4 साल पहले मुंबई में हुई थी और इसके बाद दिल्ली, पलवल, चेन्नई सहित कई शहरों में शुरू किया गया था। अब इसे देशभर में शुरू किया जा रहा है। इसके लिए आपको रेलवे की UTS मोबाइल ऐप पर जाकर बुकिंग करनी होगी। एक बार में अधिकतम 4 टिकट बुक की जा सकती हैं।

 

Courtesy By :-  Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *