Saturday, 4 Jan 2025

Ind vs Aus: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरा का पूरा शेड्यूल, यहां जानिए कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

15_11_2018-indvsaus_match_schedule_timings_18638162

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया दौरा है। ऑस्ट्रेलिया का दौरा टीम इंडिया के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा इस बार थोड़ा अलग होगा, क्योंकि इस बार सबसे पहले टेस्ट सीरीज़ की बजाए टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी।

21 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। करीब 2 महीने तक चलने वाले इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20 इंटरनेशनल, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।

टी-20 सीरीज़ के बाद चार टेस्ट मैच और तीन वनडे इंटरनेशनल खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में आराम के बाद विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

ये रहा भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20, ब्रिसबेन, 21 नवंबर, 2018, दोपहर 1:20 बजे

दूसरा टी-20, मेलबर्न, 23 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

तीसरा टी-20, सिडनी, 25 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच, ऐडिलेड, 6-10 दिसंबर, 2018 सुबह 5:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच, पर्थ, 14-18 दिसंबर, 2018 सुबह 7:50 बजे

तीसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न, 26-30 दिसंबर, 2018 सुबह 5:00 बजे

चौथा टेस्ट मैच, सिडनी, 3-7 जनवरी, 2019 सुबह 5:00 बजे

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे, सिडनी, 12 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

दूसरा वनडे, ऐडिलेड, 15 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 8:50 बजे

तीसरा वनडे, मेलबर्न, 18 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *