एटीपी ने तलब की बिल्डिंग इंस्पेक्टरों से अवैध निर्माणों की रिपोर्ट
जागरण संवाददाता, लुधियाना : नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों और कर्मचारियों पर नगर निगम कमिश्नर की सीधी नजर है। कर्मचारियों और अफसरों की छोटी सी चूक पर भी उन्हें सीधे सजा मिल रही है। ऐसे में बिल्डिंग ब्रांच के अफसर अब चौकन्ने हो गए। निगम कमिश्नर, सेक्रेटरी लोकल बॉडीज व डायरेक्टर को जोन डी में चल रहे अवैध निर्माणों की शिकायत पहुंचने से पहले ही जोन डी के असिस्टेंट टाउन प्लानर ने बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की जवाब तलबी करनी शुरू कर दी। एटीपी ने बिल्डिंग इस्पेक्टरों को अपने अपने इलाकों में हो रहे अवैध निर्माणों की जानकारी व उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर दी। जोन डी के अलग-अलग इलाकों में दस अवैध निर्माणों की फोटो समेत शिकायत निगम कमिश्नर, सेक्रेटरी लोकल बॉडीज को भेजी गई, जिसकी एक प्रति एटीपी के पास भी पहुंच गई। शिकायत में कहा गया था कि बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की मिली भगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं। यह सभी निर्माण कॉमर्शियल निर्माण करवाए जा रहे हैं। वीरवार को जोन डी के एटीपी विजय कुमार ने बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को हिदायतें दी हैं कि वह इन सभी निर्माणों की जांच करें कि उन्होंने सीएलयू करवाया है या नहीं। इसके अलावा यह भी जांचा जाए कि बिल्डिंग प्लान भी पास किया है कि नहीं। एटीपी ने कहा कि अगर निर्माण अवैध पाए गए तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एटीपी ने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टरों की रिपोर्ट के बाद सीलिंग या अन्य कार्रवाई की जाएगी।
जोन सी में लापरवाही पर हुई थी कार्रवाई
नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ ने शनिवार को बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों पर सख्त कार्रवाई की थी। कमिश्नर ने लापरवाही बरतने पर एटीपी, तीन बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को चार्जशीट करने की सिफारिश की, जबकि तीन सेवादारों को सस्पेंड कर दिया। उसके बाद निगम की बिल्डिंग ब्रांच में हड़कंप मचा है। कमिश्नर की इस कार्रवाई के बाद अवैध निर्माण को लेकर आने वाली हर शिकायत पर निगम की तरफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
Courtesy By :- Jagran