Wednesday, 1 Jan 2025

अवैध निर्माण पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसर खामोश

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एरिया में खुलेआम अवैध निर्माण हो रहे हैं। शॉप कम फ्लैट को शॉप कम ऑफिस में तब्दील किया जा रहा है। ट्रस्ट से शॉप कम फ्लैट के नक्शे पास करवाए जा रहे हैं और मौके पर शॉप कम ऑफिस बना दिए गए हैं। ऐसा नहीं है कि ट्रस्ट अधिकारियों को इस संबंध में कुछ पता नहीं है। बार- बार शिकायतें होने के बाद भी ट्रस्ट अफसर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के बजाय खामोश बैठे हैं। अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को शिकायतें दी जा रही हैं कि उनके एरिया शहीद भगत सिंह नगर में सिटी सेंटर के आसपास लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कर दिया है। आरटीआइ के जरिए हुए खुलासे में ट्रस्ट अफसर मानते हैं कि शहीद भगत सिंह नगर में एससीएफ के 39 बिल्डिंग प्लान पास किए गए हैं, जिनमें से 25 से वह सीवरेज वाटर का बिल ले रहे हैं। स्थानीय निवासी अरविंद शर्मा का कहना है कि मौके पर सभी एससीएफ बिना सीएलयू करवाए एससीओ में तब्दील हो चुके हैं। उनका कहना है कि ट्रस्ट अधिकारी सिर्फ 25 से वाटर सीवरेज का बिल वसूल रहे हैं जबकि बाकी के 12 एससीओ गैर कानूनी तरीके से सीवरेज वाटर सप्लाई का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा कौंसिल ऑफ इंजीनियर्स के प्रधान कपिल कुमार अरोड़ा ने भी ट्रस्ट अफसरों के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी है। उनका कहना है कि ट्रस्ट एरिया के रेजिडेंशियल एरिया में कॉमर्शियल निर्माण करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत बार बार ट्रस्ट अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इन एससीएफ को जब्त करने के लिए रेजुलेशन सरकार को भेजा गया है। प्रक्रिया लंबी होने की वजह से अभी कार्रवाई नहीं हो पाई है। सरकार की तरफ से रेजुलेशन अप्रूव होते ही जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *