Monday, 6 Jan 2025

गोपाल नगर में छप रहे थे नकली नोट, प्रिंटर समेत नकली करंसी पकड़ी

03_11_2018-02ldn-510-c-1_18601865_224815

जागरण संवाददाता, लुधियाना : दीवाली से पहले पुलिस ने टिब्बा रोड स्थित गोपाल नगर से नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य यहां घर के अंदर ही प्रिंटर लगाकर नकली नोट छापने में जुटे हुए थे। इन नोटों को दीपावली से पहले मार्केट में खपाना था। गिरोह के नेटवर्क में शहर के कई जुआरी भी थे, जिन्हें इन्होंने असली नोटों के बदले भारी संख्या में नकली नोट देने थे। शुक्रवार की दोपहर डिवीजन सात पुलिस ने छापेमारी कर एक प्रिंटर, नकली नोट, कागज के रिम बरामद किए हैं और एक युवती को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर अंडरवियर में ही फरार हो गया, जबकि अन्य आरोपित कमरे में मौजूद नहीं थे। इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच एडीसीपी-4 राजवीर सिंह कर रहे हैं। देर रात तक पुलिस युवती से पूछताछ करने में जुटी रही। पुलिस को बातों में उलझा चकमा देकर भागा आरोपित

नकली नोट बनाने की सूचना मिलते ही गोपाल नगर इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर दी। जैसे ही पुलिस घर के गेट पर पहुंची और दरवाजा खटखटाने पर आरोपित बाहर आ गया। इस दौरान पुलिस को देख आरोपित ने उनसे बातें करनी शुरू कर दी। इस दौरान टीम जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुई तो आरोपित अंडरवियर में ही भाग खड़ा हुआ। इस दौरान पुलिस ने आरोपित का पीछा किया, लेकिन आरोपित नजदीक एक दीवार को फांद कर फरार हो गया। छह महीने पहले धर्मपाल नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था मकान

टिब्बा रोड स्थित गोपाल नगर में छापेमारी के दौरान नकली नोट मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मकान मालिक ने बताया कि छह माह पहले राजगुरु नगर के धर्मपाल नामक व्यक्ति ने यह घर उनसे किराये पर लिया था और अपने एक साथी के साथ यहां रह रहा था। दोनों ने बताया था कि वह व्यापारी हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि आरोपित घर के अंदर ही नकली नोट बनाने का काम कर रहे थे।

हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं। हिरासत में एक युवती को लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। अभी इस संबंधी कुछ नहीं बताया जा सकता है। जांच पूरी होने पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *