जुगलबंदी से बिक रहा नकली सामान, कहीं आप तो नहीं हो रहे धोखाधड़ी का शिकार
अगर आप किसी भी मामले में धोखाधड़ी करने की कोशिश भी करें तो पुलिस तुरंत उस पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर देती है। पर जब सेटिंग हो जाए तो फिर करोड़ों की धोखाधड़ी की जाती है। कुछ ऐसी ही जुगलबंदी टॉप ब्राड का नकली माल बनाने वाले फैक्ट्री मालिक, बेचने वाले दुकानदार और पुलिस के कुछ अधिकारियों में लग रही है। इस कारण बाजारों में टॉप ब्राड का नकली सामान बेचा जा रहा है और पुलिस ने आखें बंद की हुई हैं। हालाकि पुलिस अधिकारी इस मामले में तर्क देते हैं कि जब उन्हें ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है। पर कहीं न कहीं ब्राडेड कंपनियों के साथ-साथ सरकार को भी चुना लग रहा है। घटाघर के आसपास मार्केट में बिकता है नकली ब्राड
घटाघर के आसपास कई मार्केटों ने खुद को नकली ब्राड बेचने के नाम पर होलसेल मार्केट से मशहूर कर लिया है। जहा पर आपको 10 हजार वाला ब्राडेड कपड़ा 200 से 300 रुपये में भी मिल जाएगा। इसके अलावा जैसे ही ब्राडेड कंपनी कोई भी कपड़ा लाच करती है तो साथ ही उसकी कापी भी मार्केट में आ जाती है। दुकानदार ग्राहकों को खुश कर सस्ते दाम में वह कपड़े बेच देता है। इनमें टीशर्ट, जींस, पायजामा, सॉक्स, शर्ट, जैकेट्स आदि शामिल हैं। वहीं नकली ब्राड का माल तैयार करने के लिए शहर में धड़ल्ले से कई जगह फैक्ट्रिया भी चल रही हैं। बिना बिल के चल रहा नकली ब्राड का गोरखधंधा
ऐसा धंधा करने वाले लोग ब्राडेड कंपनियों को तो चूना लगा ही रहे हैं, साथ ही सरकार का भी करोड़ों का नुकसान कर रहे हैं, क्योंकि नकली ब्राड का फैक्ट्री मालिक और दुकानदार कोई भी बिल नहीं काटता। कई ऐसे दुकानदारों ने तो विभागों से सेटिंग करने के लिए एसोसिएशन भी तैयार की हुई है, जो कुछ अधिकारियों के साथ सेटिंग करते हैं। मार्केट में नहीं बिकता नकली माल : गोशा
अकालगढ़ मार्केट के चेयरमैन गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि घटाघर के आसपास की मार्केटों में कोई भी दुकानदार नकली ब्राड तैयार कर माल नहीं बेचता। दुकानदार खुद का लोकल ब्राड तैयार कर माल बेचते हैं। हालाकि उन्होंने कहा कि अगर कोई नकली ब्राड का सामान बेचेगा तो वह खुद इस पर नजर रखेंगे। शिकायत मिलने पर पुलिस करती है कार्रवाई : डीसीपी कपूर
डीसीपी अश्वनी कपूर ने कहा कि नकली ब्राड तैयार कर माल बेचने वालों के खिलाफ जब भी कंपनी के अधिकारी शिकायत करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अगर इसके बाद भी कुछ दुकानदार नकदी ब्राड के कपड़े तैयार कर रहे हैं तो पुलिस इस पर नजर रखेगी।
Courtesy By :- Jagran