Wednesday, 1 Jan 2025

सीनियर डिप्टी मेयर को ही नहीं मिल रहे सफाई कर्मी

जासं, लुधियाना : मेयर बलकार सिंह संधू शहर में सफाई सेवकों की रेशनलाइजेशन करने में जुटे हैं और पार्षदों से उनके वार्डो के सफाई सेवकों की गिनती मांग रहे हैं। वहीं शहर के सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा भी सफाई कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं। वह निगम कमिश्नर व मेयर से अपने वार्ड में सफाई सेवकों की संख्या बढ़ाने को कह चुके हैं। पर अभी तक उन्हें एक भी सफाई सेवक नहीं मिला। अब हालात यह हैं कि सीनियर डिप्टी मेयर के वार्ड में 70 में से सिर्फ 35 सफाई सेवक ही काम कर रहे हैं।

शाम सुंदर मल्होत्रा वार्ड 56 से पार्षद हैं। सीनियर डिप्टी मेयर बनने से उनके वार्ड के लोगों की उनसे अपेक्षाएं बढ़ गई। लोगों को लगा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी के कारण नियमित तौर पर सफाई नहीं हो पा रही है। सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा ने बताया कि उनके वार्ड में 70 सफाई कर्मचारी होने चाहिए जबकि अभी उनके पास 35 ही कर्मचारी हैं। इसमें से भी कुछ कर्मचारी जल्दी ही रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह मेयर व कमिश्नर से सफाई सेवकों की मांग कर चुके हैं। मेयर संधू सभी पार्षदों से सफाई सेवकों की सूची मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाए ताकि जिन वार्डो में सफाई सेवकों की गिनती कम है, उन्हें जल्दी सफाई सेवक मुहैया करवाए जाएं। सोमवार को भी सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ से मिले और अपने वार्ड में सफाई सेवक भेजने को कहा।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *