Wednesday, 1 Jan 2025

महानगर में सेफ सिटी के कैमरों पर भारी पड़े चोर, करोड़ों का प्रोजेक्ट अनसेफ

लुधियाना, [अर्शदीप समर] महानगर में अपराधियों पर नजर रखने वाले करोड़ों के सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरों पर ही चोरों का कहर टूट पड़ा है। चोरों का शातिर गिरोह सीसीटीवी कैमरों के खंभों के साथ बने बॉक्स में रखी बैटरियां चोरी कर फरार हो जाता है, जिससे सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाते हैं। चोर यूपीएस भी चोरी कर ले रहे हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाए गए थे कैमरे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस दौरान कैमरों के साथ बॉक्स लगाकर बैटरियां और यूपीएस भी लगा दिए गए, लेकिन चोरों ने बैटरियां और यूपीएस पर ही धावा बोल दिया। आरोपितों ने बॉक्स के ताले तोड़ अंदर से सारा सामान चोरी कर लिया, जिस कारण सीसीटीवी कैमरे चलने बंद हो गए। इससे लूटपाट करने वाले अपराधियों को भी काफी फायदा मिल रहा है। इन जगहों पर की चोरी बाबा थान सिंह चौक में सीसीटीवी कैमरों से बैटरियां चोरी हुई चंडीगढ़ रोड पर कैमरों से चोरों ने सात बैटरियां चोरी कर ली। जमालपुर कॉलोनी में लगे कैमरों से 15 बैटरियां और 2 यूपीएस चोरी हो गए।

बेखौफ होकर कर रहे चोरी

बेखौफ चोर लगातार सीसीटीवी कैमरों की बैटरियां चोरी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। पुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है। आरोपित जल्द होंगे गिरफ्तार: डीसीपी चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार टीमें काम कर रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए बॉक्स के आसपास बनी दुकानों व घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपितों का सुराग मिल सके और उन्हें काबू किया जा सके। अश्वनी कपूर, डीसीपी

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *