Saturday, 4 Jan 2025

नगर निगम के पास नहीं कूड़ा डंप संवारने के लिए पैसे, उद्यमियों की शरण में पहुंचा

राजेश भंट्ट, लुधियाना : नगर निगम के पास इतना फंड नहीं है कि वह शहर के सेकेंडरी कूड़ा डंपों को संवार सके। डंपों को पक्का करने और उनकी चारदीवारी बनाने के लिए निगम अब शहर के उद्यमियों की शरण में जाएगा। निगम ने सेकेंडरी कूड़ा डंपों को संवारने के लिए उनका डिजाइन तैयार कर लिया है और अब इसके लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। दूसरी तरफ, अफसरों ने शहर के उन उद्यमियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया जो कारपोरेट सोशल रिस्पॉसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत सोशल वर्क करते हैं। हेल्थ ब्राच की इंचार्ज असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. पूनमप्रीत कौर ने बिल्डिंग ब्राच, बीएंडआर व हेल्थ ब्राच के अफसरों के साथ बैठक कर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। असिस्टेंट कमिश्नर ने अफसरों को हिदायतें दी हैं कि वह शहर में बने सेकेंडरी कूड़ा डंपों को पक्का करने और उनकी चारदीवारी बनाने के लिए पूरी योजना को अंतिम रूप दें ताकि पूरा एस्टीमेट तैयार कर उद्यमियों के पास जाया जा सके। दरअसल नगर निगम के पास अभी इतना फंड नहीं है कि वह खुद करीब 50 कूड़ा डंपों को पक्का कर सके। कूड़े के डंप इस तरह बनेंगे सुंदर

शहर में सेकेंडरी कूड़ा डंपों को सुंदर बनाने के लिए एक तो बेस को पक्का किया जाएगा। इसके अलावा डंप तक जाने के लिए रैंप बनाया जाएगा ताकि कूड़े वाले रेहड़े बाहर कूड़ा न फेंके। डंप की चारदीवारी पर डिजाइन तैयार किए जाएंगे और स्वच्छता के लिए सर्वेक्षण लिखे जाएंगे। उद्यमियों को विज्ञापन लगाने के लिए देंगे 10 फीसद क्षेत्र

नगर निगम की योजना है कि इन डंपों को सीएसआर फंड से तैयार करवाया जाए। इसके लिए जो उद्यमी आगे आएंगे, उनको डंप की चारदीवारी का 10 फीसद एरिया विज्ञापन के लिए दिया जाएगा। स्वच्छता सर्वे से पहले कूड़ा डंपों को संवारने की योजना है। इसके लिए निगम ने योजना बनाई है लेकिन फंड की कमी से निगम अभी खुद डंपों का सुंदरीकरण नहीं कर सकता है। अब हम शहर के उद्यमियों से संपर्क कर रहे हैं ताकि वह सीएसआर में मदद कर सकें।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *