Saturday, 4 Jan 2025

पंजाब के कॉरपोरेट घरानों ने शिक्षा के मंदिरों को किया अडॉप्ट, एक दर्जन स्कूलों को किया अपग्रेड

लुधियाना, मुनीश शर्मा: शिक्षा के प्रसार को लेकर जहां देशभर में बड़े-बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार इसके लिए खास बजट रख रही है। वहीं पंजाब के कॉरपोरेट घराने भी इसको लेकर सजगता दिखा रहे हैं और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत आमदनी के दो प्रतिशत पैसे को स्कूलों की दशा सुधारकर शिक्षा के प्रसार के लिए काम कर रहे हैं। इसमें जहां सरकारी स्कूलों में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं स्कूलों में फर्नीचर, लैब, कंप्यूटर, बच्चों के लिए किताबों से लेकर उन्हें पहनने के लिए वर्दियां तक मुहैया करवाई जा रही है। इसके तहत प्रमुख औद्योगिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) की ओर से अहम रूप से पहल की गई है, जबकि कई कॉरपोरेट अपने स्तर पर ही इस महाअभियान का हिस्सा बनकर औद्योगिक नगरी के सरकारी स्कूलों की दशा बदलने में जुट गए हैं।

इस प्रोजेक्ट में एवन साइकिल लिमिटेड, हीरो साइकिल लिमिटेड, वर्धमान ग्र्रुप ऑफ कंपनीज, रालसन टायर लिमिटेड, नाहर ग्र्रुप, एफएमआइ लिमिटेड, वर्सटाइल ग्र्रुप प्रमुख हैं। इन कंपनियों की ओर से एक दर्जन स्कूलों को अपग्रेड किया जा चुका है, जबकि अगले फेज में पांच से छह अन्य कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

एवन साइकिल ने छह स्कूलों पर लगाए 40 लाख

एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा के मुताबिक शिक्षा का प्रसार किया जाना बेहद जरूरी है। लुधियाना में भारी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से आकर काम कर रहे हैं। इनके बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने को सरकार ने अच्छे अध्यापक और स्कूल बनाए हैैं। इनमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने को सीआइआइ के बैनर तले सभी कारपोरेट स्कूल अपग्रेड करवा रहें हैं। उनकी कंपनी ने अपनी 6 स्कूलों की कायाकल्प पर 40 लाख के करीब खर्च किए हैं, जबकि यह प्रॉसेस लगातार जारी है।

नाहर ग्रुप ने दो करोड़ से अपग्रेड किए स्कूल

नाहर ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी जवाहर लाल ओसवाल के मुताबिक शिक्षा और एजुकेशन दोनों समाज के सबसे अहम अंग हैं। इन दोनों क्षेत्रों में सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है। इसके लिए ओसवाल फाउंडेशन की ओर से छह सरकारी स्कूलों पर दो करोड़ चार लाख रुपये अपग्रेडेशन को लगाए जा चुके हैं। इसमें ब्रेल भवन में ओसवाल भवन का निर्माण भी शामिल है।

वर्धमान ने पंजाब, एमपी और हिमाचल में स्कूल किए अपग्रेड

वर्धमान ग्रुप के डायरेक्टर कारपोरेट सर्विसेज डीके सिंधवानी ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन एसपी ओसवाल का मुख्य रूप से फोकस शिक्षा की ओर है। इसके लिए कंपनी की ओर से पंजाब में पांच स्कूलों पर 10 करोड़ रुपये, एमपी में पांच करोड़ और हिमाचल में ढाई करोड़ से स्कूल अपग्रेड किए हैं। जिन इलाकों में लेबर कर्मचारी अधिक हैं और वहां स्कूल नहीं है, वहां पर कंपनी की ओर से स्कूल खोले जाएंगे। कंपनी का लक्ष्य हर किसी को बेसिक शिक्षा मुहैया करवाना है।

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *