Saturday, 4 Jan 2025

सड़कें बन गईं तालाब; प्रशासन और नेताओं ने नहीं ली सुध, सब्र टूटा तो लोगों ने उठाई अावाज

लुधियाना, [मनोज दुबे]। वर्षों से सड़क पर एक टोकरी मिट्टी नहीं डाली गई और ना ही कभी कोई एमपी-एमएलए ने आकर यहां लोगों की सुध ली। आखिरकार पब्लिक का सब्र टूट गया और इलाका वासियों ने नगर निगम, एमपी-एमएलए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। वार्ड 28 अंतर्गत ढंडारी खुर्द, प्रेम नगर, ईश्वर कॉलोनी, शिव कॉलोनी, गरचा कॉलोनी, विशाखा कॉलोनी, सब्जी मंडी दीप कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, विश्वकर्मा कॉलोनी, हाथी कॉलोनी, गोविंदगढ़, न्यू दुर्गा कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, सीकरी चौक, कंगनवाल आदि इलाकों की सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि सड़क पर जगह-जगह तालाब बन चुके हैं। इलाके में सीवरेज समस्या विकराल हो गई है।

road sevrage

इलाकावासियों ने नगर निगम को कई बार ज्ञापन भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज भी सड़क पर जल जमाव और बदबू के कारण बच्चे स्कूल जाने में माता-पिता से सवाल करते हैं। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे समाज सेवक दीपक पासवान, अखिलेश कुशवाहा, हरेंद्र, अत्तर मास्टर, अतुल, अवनीत ने बताया कि निगम कमिश्नर जेके जैन और एक्सईएन रणवीर सिंह इलाके का दो बार जायजा ले चुके हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों में पवन, धर्मेंद्र, दीपक, दविंदर आदि शामिल रहे।

क्या कहते हैं वार्ड 28 पार्षद
पार्षद परमजीत सिंह टोना गरचा ने कहा कि इलाके में सड़क, सीवरेज समस्या का हल नहीं किया गया तो पब्लिक सड़क जाम करेगी और वे उनके साथ होंगे।

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *