Saturday, 4 Jan 2025

अपराधियों को किराये पर मकान दिया तो दर्ज होगी एफआइआर

01_12_2018-fir_a_18702373

दिलबाग दानिश, लुधियाना- अब चोरों और तस्करों को किराये पर मकान देने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अब हर उस शख्श को भी नामजद करेगी, जिसने चोरी, लूट या फिर तस्कर को किराये पर मकान दिया होगा। इसकी शुरुआत पुलिस ने कर दी है। टिब्बा पुलिस की ओर से एक किलो हेरोइन के साथ काबू किए गए आरोपित को किराये पर मकान देने वाले बलविंदर सिंह निवासी गली नंबर 4 प्रेम विहार टिब्बा रोड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि फगवाड़ा के गांव रामगढ़ निवासी बहादर सिंह उर्फ मनी के खिलाफ हत्या का केस चल रहा है, वह अदालत से छुट्टी पर आया था और लापता हो गया था। वह यहां टिब्बा रोड के प्रेम विहार इलाके में एक साल से किराए के मकान में रह रहा था। उसके दूसरे साथी फगवाड़ा के थाना सतनाम पुरा के गांव हदियाबाद निवासी तेजपाल सिंह उर्फ तेजा की पुलिस को तलाश है। वह भी जस्सियां रोड पर किराए पर रहता था। दोनों विगत एक साल से हेरोइन तस्करी का काम कर रहे थे।

कपूरथला जेल में रहते हुए बहादर सिंह उर्फ मनी का एजी नाम के एक नाइजीरिएन के साथ संपर्क हुआ। जेल से बाहर आते ही वो उस नाइजीरियन की मदद से हेरोइन तस्करी करने लगा। कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो बिना पुलिस वेरीफिकेशन करवाए इस तरह के आपराधियों को रखेंगे।

बाहर से क्राइम कर यहां छिपते हैं अपराधी

शहर में रहकर वारदात करने वालों की संख्या भले बहुत ज्यादा है। मगर बाहरी राज्यों में अपराध कर यहां आकर छिपने के लिए भी शहर को इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर की इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के साथ यह लोग बिना किसी डर के रह रहे हैं। चार राज्यों में वांछित भी यहीं छिपा पुलिस ने बिहार के गांव नीमखेड़ा की ओर से कब्रिस्तान के पास बदमाश को गोली मारकर काबू किया था।

उसका साथी बदमाश रमाकांत ङ्क्षसह निवासी कवलपुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली गयासपुरा में छिपा हुआ था। जिसे बाद में पुलिस ने यहां से गिरफ्तार किया। वह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उतराखंड में वारदात को अंजाम दे चुका है। सदर पुलिस की ओर से वीरवार को पकड़ा गया नंद किशोर भी रात को गयासपुरा में ही रुका था ओर यहां से ही तस्करी खेड़ी के लिया रवाना हुआ था। यही नहीं वेस्ट बंगाल की पुलिस भी फोकल प्वाइंट से एक दंपती को काबू कर चुकी है। जो वेस्ट बंगाल में पति के अगवा होने की शिकायत देकर यहां पहुंचे थे।

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *