Tuesday, 7 Jan 2025

व्यापारी के घर चोरी कर पार्क में घूम रहे थे चोर, सिक्योरिटी गार्ड ने दबोचे

20_11_2018-19ldn-503-c-1

लुधियाना, जेएनएन : अग्र नगर के सिक्योरिटी गार्डो की मुस्तैदी से ही व्यापारी के घर चोरी करने वाले दो चोर पकड़े गए। कैश और गहनों की रिकवरी भी हुई। सिक्योरिटी गार्डो के अनुसार पुलिस ने तो पहले दोनों चोरों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया था। मगर कॉलोनी वालों के सहयोग से उन्हें पकड़े रखा और बाद में चोरी का सामान बरामद हो सका। दरअसल अग्र नगर में नौकरों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के घर चोरी की। इनके दो साथी सु¨रदर और कृष्ण कॉलोनी की पार्क में घूम रहे थे और दीवार फांदने का प्रयास कर रहे थे। देर रात दस बजे इन पर कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड अर्जुन देव और बृजपाल की नजर पड़ गई।

गार्ड ने इनमें से एक को तो काबू कर लिया जबकि दूसरा दीवार फांदकर भाग गया। स्कूटर पर उसका पीछा किया और हवाई अड्डा रेस्टोरेंट के पास उसे पकड़ लिया। दोबारा सिक्योरिटी गार्ड को सौंप गई थी पुलिस सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार इस पूरे प्रकरण के दौरान पुलिस का फेलियर शुरू से ही रहा। सिक्योरिटी गार्ड ने कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दे दी थी। मगर पुलिस को मौके पर पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। पीसीआर कर्मियों ने इन दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दो घंटे बाद रात करीब साढ़े बारह बजे इन्हें दोबारा सिक्योरिटी गार्ड के हवाले यह कहते हुए कर दिया गया कि इनसे कुछ नहीं मिला है। वह इन्हें नहीं रख सकते खुद संभालो।

डेढ़ बजे रजनीश घर आए तो हुआ खुलासा व्यापारी रजनीश कुमार रात डेढ़ बजे जैसे ही घर आए तो घर का माहौल देख उनके पैरों तले से जमीन निकल गई। उन्होंने तुरंत कॉलोनी में अपने साथियों से बात की तो पता चला कि दो संदिग्ध अभी भी गेट पर पकड़े हुए हैं। इससे पहले कॉलोनी के लोगों ने भी उनसे पूछताछ की थी और वह रजनीश के नौकर का नाम बार-बार ले रहे थे। चोरी होने का पता लगने पर दोबारा थाने में सूचित किया गया, तब जाकर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *