Tuesday, 7 Jan 2025

श्री छठ पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सड़कों पर लगा जाम

13_11_2018-chath_ludhiana_18632351

[डीएल डॉन, लुधियाना] श्री छठ पूजा का सांध्य अर्घ्य मंगलवार को होने से महानगर में सुबह से ही रौनक रहा। वहीं कई इलाकों में सुबह-सुबह ट्रैफिक जाम से ट्रैफिक पुलिस परेशान रही। श्रद्धालुओं की दुकानों पर होने से लोगों को समान खरीदने में भी परेशानी हुई।

सतलुज दरिया पर होंगे कार्यक्रम

लाडोवाल सतलुज दरिया पर रेलवे लाइन के पास तीन आयोजन है। यहां श्री छठ पूजा समिति की ओर से आयोजित समारोह में नीलम शारदा एंड पार्टी के कलाकार छठ की गीत व झांकियां पेश करेंगी। इनकी टीम में दिल्ली और बिहार के कलाकार भाग ले रहे है। श्री छठ पूजा नवयुवक संघ की ओर से आयोजित समारोह में अदित्य राज, सुचित राज एंड पार्टी छठ पूजा की गीत और अन्य कार्यक्रम पेश करेंगे। कासाबाद में राज गायक मुकेश अपना जलवा पेश करेंगे। ग्यासपुरा स्थित श्री सूर्योदय मनदीप सिंह सोसाइटी की ओर आयोजित समारोह में पाठक जागरण एंड पार्टी और मुकेश एंड पार्टी कार्यक्रम पेश करेंगे। वहीं मत्तेबाड़ा में जशोमती सुमन एंड पार्टी कला प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही महानगर में करीब एक दर्जन पर समारोह का आयोजन हो रहा है जहां धार्मिक समारोह होना है।

सात एकड़ में बनाया घाट

ईस्टमैन-लोहारा रोड रुद्रा कॉलोनी के सामने श्री सूर्योदय मंदीप सिंह सोसाइटी की ओर से हो रहे भब्य छठ महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सात एकड़ में फैले छठ घाट की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पूरा घाट दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है। पंडाल में पुलिस प्रशासन के साथ साथ 100 पुरुष कार्यकर्ता व 30 महिला कार्यकर्ताओ छठ घाट की सुरक्षा करेगी। उन्होंने कहा की पूर्वांचल के लोग दो दिनों का त्योहार बड़ी धूमधाम व उत्साह से मनाते हैं। इसमें जहां हिन्दू परिवार पूरी श्रद्धा से पुजा अर्चना करते हैं। बीसी कमीशन पंजाब सरकार के पूर्व उप चेयरमैन निर्मल सिंह एसएस के ग्यासपुरा के लोगो को राहत देने के लिए अपने बेटे मंदीप सिंह की याद में छठ मनाने के लिए ग्यासपुरा में एक एकड़ (5000 गज) जमीन अपने पैसे से खरीदकर समाज के लिए छठ व धर्मशाला के लिए दिया है।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *