Saturday, 4 Jan 2025

500 साल पहले इन गांवों में गुरु नानक देव जी ने रखे थे कदम, अब बनेंगे स्मार्ट विलेज

22_11_2018-smar_villege_18668062

[लुधियाना, राजेश भट्ट] गुरु नानक देव जी जिन-जिन गांवों में गए, उनको स्मार्ट बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कर चुके हैं। जिले में भी दो गांव ऐसे हैं, जहां पर गुरु नानक देव जी पांच हजार साल पहले आए थे। प्रशासन ने जिले के दोनों गांवों में कार्यों की सूची तैयार कर एस्टीमेट बनाना शुरू कर दिया है। एक साल के भीतर गांवों को स्मार्ट बना दिया जाएगा। जिले में ठक्करवाल और नानकपुर जगेड़ा वो दो गांव हैं, जहां गुरु नानक देव जी आए थे और उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान दोनों गांवों में कुछ देर आराम किया था। पंजाब सरकार ने सूबे में 41 ऐसे गांवों को चिह्नित किया है, जिनमें गुरु जी गए थे।

सरकार की तरफ से इन गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए लगभग दो-दो करोड़ रुपये की राशि दी जा रही है। इन गांवों में सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब व परिसर में बने सरोवर के आसपास सुंदरीकरण किया जाएगा। दोनों गांवों में डिस्पेंसरी खोली जाएगी और साथ ही स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा। यही नहीं, गांव में सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। युवा नशों की तरफ न जाएं इसके लिए गांव में जिम बनाने की भी योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *