हीटर से पर्दे में लगी आग दवा फैक्ट्री तक पहुंची, तीन घंटे बाद पाया काबू
जेएनएन, लुधियाना। उपकार नगर के प्रेम नगर स्थित रिहायशी इलाके में हीटर से पर्दे में लगी आग ने तीन मंजिला आयुर्वेदिक दवा की फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही सभी फैक्ट्री से बाहर आ गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़िया पहुंच गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद फैक्ट्री में एक जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रेम नगर स्थित डॉ. राजेश थापर की आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री के साथ ही राजेश थापर का घर मौजूद है। फैक्ट्री में दवाइयां बनाने के लिए काफी केमिकल भी मौजूद था। वीरवार को थापर के घर में चल रहे हीटर से अचानक पर्दे को आग लग गई। आग लगते ही घर वाले बाहर आ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान आग घर के साथ फैक्ट्री की तरफ चली गई और फैक्ट्री में मौजूद लोग भी बाहर आ गए।
आग लगते ही केमिकल के ड्रम निकाले बाहर
फैक्ट्री में दवाइयां बनाने के लिए केमिकल के ड्रम रखे हुए थे। जैसे ही फैक्ट्री में आग लगी तो फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सबसे पहले केमिकल के ड्रम बाहर निकाले। इस दौरान फैक्ट्री में पड़ी दवाइयों के कई बाक्स भी बाहर निकाल लिए गए।
रिहायशी इलाकों में अवैध फैक्ट्री और गोदाम बंद हों: एडवोकेट
तेजप्रकाश प्रेम नगर में रहने वाले एडवोकेट तेजप्रकाश ने कहा कि रिहायशी इलाकों में अवैध फैक्ट्रियां और गोदाम बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम नगर में ही एक कंपनी की तरफ से अवैध सिलेंडर गोदाम भी बनाया जा रहा है। जहां पर कंपनी की तरफ से सिलेंडर रखे जा रहे हैं और इससे पूरे इलाके को खतरा है। एडवोकेट तेज प्रकाश ने कहा कि वह इसकी शिकायत प्रशासन से भी कर चुके हैं।
Courtesy by : Jagran