स्वच्छता सर्वे : 4 को जांच करने आएंगी केंद्रीय टीमें, अफसरों के हाथ-पांव फूले
जेएनएन, लुधियाना। स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम ने पूरा जोर लगा दिया। निगम अफसरों ने शहर के अलग-अलग प्वाइंट्स की फोटोग्राफ व डॉक्यूमेंट केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए और चार जनवरी से केंद्रीय टीमें स्वच्छता सर्वे के लिए शहर में जांच करेंगी। केंद्र की टीमें निगम अफसरों को बताए बिना शहर में दस्तक देंगी और सर्वे रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेज देंगी। टीमों के आने की सूचना से अब निगम अफसरों के हाथ-पांव फूल गए हैं। निगम अफसरों को डर है कि टीमें कहीं ऐसी जगहों पर न पहुंच जाएं जहां सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो शहर की रैंकिंग में गिरावट आ जाएगी। पिछले साल तक सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम के अफसर केंद्रीय टीम के साथ होते थे। इसलिए निगम अफसर उन्हें ऐसी जगहों पर ले जाते थे जहां साफ-सफाई के प्रबंध चाक-चौबंद होते थे। इस बार टीमें जब शहर में आएंगी तो वह निगम अफसरों को इस मामले में कोई जानकारी नहीं देंगी। खास बात यह होगी कि टीमें चार जनवरी से 27 जनवरी तक कभी भी शहर में आ सकती हैं। इससे निगम अफसर परेशान हैं।
पिछले साल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में से कटे थे नंबर
पिछले साल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की वजह से सर्वेक्षण में काफी अंक कटे थे लेकिन इस साल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के हालात उससे भी खराब हैं। शहर में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा फैला हुआ। हालांकि कमिश्नर कंवलप्रीत कौर बराड़ ने निगम अफसरों को सख्त हिदायतें जारी कर दी हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूरी तैयारी करके रखें। शहर के टायलेट्स, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को अपडेट रखने के आदेश भी कमिश्नर ने दे दिए हैं। कमिश्नर ने हेल्थ ब्रांच के अफसरों को साफ कह दिया कि वह खुद भी अलग अलग इलाकों में छापेमार कर सफाई व्यवस्था जायजा लेंगी।
Courtesy by : Jagran