स्कूल की हर गतिविधि को वाट्सएप पर अपडेट करेंगे प्रिंसिपल अौर हेडमास्टर

जेएनएन, लुधियाना। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिला शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल के प्रमुखों को वाट्सएप के जरिए स्कूलों में होने वाली गतिविधियों की रोजाना जानकारी देने के लिए कहा गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से सभी बीपीईओ को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए तंदरुस्त पंजाब लुधियाना वाट्सएप ग्रुप में तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत चलाई जा रही मुहिम की जानकारी साझा करेंगे। इसके तहत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों, सांस्कृतिक व साहित्यक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने, स्कूलों में बने शौचालयों की सफाई का ध्यान रखने के लिए बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।
वहीं गांव व शहर में स्वास्थ्य केंद्रों पर संबंधित मेडिकल अफसर व एसएमओ से संपर्क करके बच्चों के हेल्थ चेकअप करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू व मौसमी बुखार से बचाव के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के बारे में कहा गया है। निर्देशों में कहा गया कि हर गतिविधि की जानकारी तस्वीरों सहित वाट्सएप ग्रुप में साझा की जाए।
Courtesy by : Daily Hunt