सैर पर निकले फाइनेंसर को मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली
जेएनएन, लुधियाना। लुधियाना के डाबा के मेड की चक्की इलाके के पास कुत्ते काे लेकर सैर पर निकले एक फाइनेंसर को मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल फाइनेंसर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, डाबा के मेड की चक्की इलाके में फाइनेंसर चरणजीत सिंह अपने कुत्ते को लेकर सैर पर निकले थे कि इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सिर के पिछले हिस्से में लगी है। घायल फाइनेंसर को अपोलाे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका ऑपरेशन चल रहा है।
Courtesy By :- Jagran