शहर के सभी मकानों को मिलेगा नया नंबर, इस तारीख तक पूरा करना होगा सर्वे
जेएनएन, लुधियाना। शहर की हर प्रॉपर्टी को नगर निगम अब यूनीक आइडी नंबर देने जा रहा है। इसके लिए शहर भर में सर्वे चल रहा है। निगम कमिश्नर ने प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के अफसरों को 31 दिसंबर तक सर्वे पूरा करने की डेडलाइन दे दी है। पर जिस गति से काम हो रहा है, उससे नहीं लगता कि तय समय पर यह सर्वे पूरा हो सकेगा। शहर के चारों जोन में कुल 36 ब्लॉक हैं जिसमें से अभी तक 21 ब्लॉक ऐसे हैं जिनमें अभी तक सर्वे शुरू नहीं हो सका। मंगलवार को कार्यकारी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने अफसरों के साथ बैठक की और फिर से उन्हें 31 दिसंबर तक काम पूरा करने की डेडलाइन याद दिलाई। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के अफसरों ने अपने-अपने जोन के ब्लॉकों की स्थिति स्पष्ट की।
प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के रिकॉर्ड के मुताबिक शहर में कुल 137182 प्रॉपर्टीज हैं जिनका सर्वे किया जाना है। प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के सुप¨रटेंडेंट हेडक्वार्टर ने कार्यकारी कमिश्नर को बताया कि अब तक 12 ब्लॉकों में सर्वे पूरा किया जा चुका है जबकि तीन में काम चल रहा है। इसके अलावा बाकी ब्लॉकों में भी जल्दी ही सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।
यूआइडी नंबर के बाद पानी-सीवरेज व प्रॉपर्टी टैक्स की होगी वसूली
गौरतलब है कि यूआइडी नंबर मिलने के बाद शहर के सभी मकानों को एक नया नंबर मिल जाएगा और उसके हिसाब से पानी, सीवरेज के बिल व प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा। कार्यकारी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने अफसरों को कहा कि यूआइडी सर्वे को अब प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि तय समय पर इसे पूरा किया जा सके।
Courtesy By :- Jagran