Saturday, 4 Jan 2025

लोहड़ी का डिब्बा देने के बहाने घर में घुसे बदमाश, हथियारों के बल पर लाखों के जेवर लेकर फरार

जेएनएन, लुधियाना। सलेम टाबरी में कपड़ा कारोबारी के घर में लोहड़ी का डिब्बा देने के बहाने घुसे तीन बदमाश लाखों के जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात का पता चलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। एसीपी नॉर्थ लखवीर सिंह टिवाना और एसएचओ सलेम टाबरी विजय कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। एसीपी टिवाना ने बताया कि उक्त वारदात सलेम टाबरी निवासी नरिंदर सिंह के घर में हुई। वो अकाल गढ़ मार्केट में लेडी सूट का कारोबार करते हैं। उनका घर सलेम टाबरी स्थित एक्यूपंक्चर अस्पताल के सामने वाली गली में है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कंवलजीत कौर ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे की है। वो, उसकी सास, दोनों बेटियां जसनूर, जसलीन और नौकरानी घर में मौजूद थीं। उसी समय डोर बेल बजी। नौकरानी ने दरवाजा खोला तो सामने एक सरदार खड़ा था। उसने कहा कि उसे हैप्पी ने भेजा है, वो उन्हें लोहड़ी का डिब्बा देने के लिए आया है।

कंवलजीत कौर ने कहा कि वो किसी हैप्पी को जानती नहीं थी, लेकिन उसे लगा कि उसके पति का कोई दोस्त होगा। इसलिए उस सरदार को अंदर बुला लिया। जहां उसने पानी पिया और पिन्नी भी खाई। उसी दौरान दो सरदार और अंदर आ गए। उनके हाथ में दात और चाकू थे, जिसे उन्होंने आते ही उन लोगों पर तान दिया। बदमाश उन्हें धमकाते हुए एक कमरे में ले गए। जहां उन्होंने कंवलजीत और उसकी सास को क्लोरोफार्म सुंघाने की कोशिश की। आरोपितों ने उन्हें दीवार की तरफ मुंह करके खड़े होने के लिए कहा। उसके बाद आरोपितों ने दोनों के हाथ से सोने के कंगन उतार लिए। घर में पड़ी पांच हजार की नकदी निकाल कर तीनों फरार हो गए। कंवलजीत ने बताया कि उन्हें अंदर से स्कूटर और मोटरसाइकिल स्टार्ट होने और जाने की आवाज आई, जिसके बाद वो लोग बाहर की ओर भागीं। उसने बताया कि लूटे गए जेवरों का वजन दस तोले से ज्यादा है। तीनों लुटेरों ने केवल दो मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

तीनों आरोपितों ने एक दिन पहले की थी रेकी

एसीपी टिवाना ने कहा कि आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों सरदार एक दिन पहले भी उस गली में आए थे। रेकी के बाद वो तीनों चले गए थे। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। केस दर्ज कर लिया गया है। यह कोई नया गिरोह लग रहा है। इससे पहले इस तरह की वारदात में कोई सरदार सामने नहीं आया है। हरेक एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *