Monday, 6 Jan 2025

लुधियाना में सीएनजी प्रोजेक्ट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

14_11_2018-13ldn-500-c-2

अर्शदीप समर, लुधियाना। देश को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर पंजाब के पांच शहरों में सीएनजी गैस के नए प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। इन शहरों में लुधियाना देहाती, जालंधर देहाती, पटियाला देहाती, मोहाली और अमृतसर देहाती शामिल हैं। इन सभी शहरों के अलावा देश भर के 78 शहरों को सीएनजी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट को लेकर 22 नवंबर के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन होकर सभी प्रोजेक्टों का एक साथ उद्घाटन करेंगे। लुधियाना में मुल्लांपुर के नजदीक एक रिसोर्ट में इसका उद्घाटन किया जाएगा।

उद्घाटन के दौरान सीएनजी लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों के अलावा एक हजार के करीब लोग इकट्ठा होंगे। लोगों को सीएनजी को लेकर जानकारी भी दी जाएगी ताकि पंजाब को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। पहले इंडस्ट्री को और फिर घरों को दी जाएगी सीएनजी पाइप सीएनजी प्रोजेक्ट आने के बाद सबसे पहले इनकी पाइप फैक्ट्री और अन्य इंडस्ट्री को दी जाएगी ताकि फैक्ट्रियों से होने वाले धुएं को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इसके बाद इस पाइललाइन को घरों में लाया जाएगा।पंजाब के सभी बड़े शहरों के घरों में सीएनजी गैस पाइप लगाई जाएगी और एलपीजी को गांव में लेकर आएंगे ताकि सीएनजी पर ही घरों में काम हो सके।

पंजाब में नौ के करीब इस समय सीएनजी पंप चल रहे हैं। इसमें तीन जालंधर, दो अमृतसर, दो लुधियाना, एक मोहाली और एक गोबिंदगढ़ में चल रहा है। अब सरकार की तरफ से 18 नए सीएनजी पंप लगाए जा रहे हैं। इसमें में पांच सीएनजी पंप मंडी गोबिंदगढ़, चार मोहाली, दो लुधियाना, दो जालंधर, दो अमृतसर, एक जीरकपुर और एक बठिंडा में लगाए जा रहे हैं। इन सभी पंप को 31 दिसंबर तक चालू कर दिया जाएगा।

बड़े शहरों में सीएनजी पर चलेंगे ऑटो

प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीएनजी के पंप लगने के बाद सरकार की तरफ से सभी शहरों में सीएनजी ऑटो शुरू कर दिए जाएंगे ताकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ऑटो को बड़े शहरों में बंद कर दिया जाए। इसके लिए लगातार सरकार की तरफ से योजना तैयार कर ली गई है। दिल्ली में चल रही सभी कंपनियों की बैठक सीएनजी प्रोजेक्ट को लेकर सभी कंपनियां दिल्ली में बैठक करने में जुटी हुई है। इस दौरान सारे प्रोजेक्ट को लेकर डेमो तैयार किया गया है जो उच्चाधिकारियों को दिखा जा रहा है। इसके बाद जो भी प्रोजेक्ट में कमी होगी, उसे पूरा कर दिया जाएगा। इसको लेकर अभी कोई भी अधिकारी बात करने में के लिए तैयार नहीं है।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *