लुधियाना में पुलिस की अनोखी पहल, अब ई-साइकिल से करेंगे पेट्रोलिंग
जेएनएन, लुधियाना। विदेशों की तर्ज पर अब स्थानीय पुलिस ने भी ई-साइकिल अपना ली है। हीरो साइकिल ने पुलिस को चार ई-साइकिल मुहैया करवाई है, जिससे पुलिस वाले अब साइकिल पर पेट्रोलिंग करते नजर आएंगे। पंजाब में पहला जिला होगा, जहां साइकिल से पेट्रोलिंग होगी। अधिकारियों का मानना है इससे आर्थिक फायदा तो होगा ही भीड़-भाड़ वाले एरिया में गश्त भी आसान होगी। ई-साइकिल पेट्रोलिंग को शुरू करने के लिए पुलिस लाइन में विशेष समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सीपी डॉ. सुखचैन सिंह गिल हीरो साइकिल के निदेशक अभिषेक मुंजाल, हीरो साइकिल के वाइस चेयरमैन एसके राय समेत पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी हाजिर थे। अधिकारियों ने खुद इस साइकिल को चलाने का अनुभव स्टेडियम के ग्राउंड में चक्कर लगाकर लिया। सीपी डॉ. गिल, डीसीपी अश्वनी कपूर, अभिषेक मुंजाल ने भी साइकिल चलाई।
ये हैं खूबियां
-बैट्री से चलेगी ई-साइकिल
-एक बार चार्ज करो 30 किमी तक चलेगी
-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है
-पैडल से भी चलाई जा सकती है
-पुलिस सायरन और लाइट भी लगी है
-डंडा लगाने के जगह व बैग भी है
भीड़ वाले जगह पर नहीं पहुंच पाती पुलिस
इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। पंद्रह दिन में इसका ट्रायल लिया जा रहा है। कामयाबी मिलने पर पंद्रह साइकिल उतारने की योजना है। इसका मुख्य कारण पुलिस के भीड़-भाड़ वाले एरिया में समय पर नहीं पहुंच पाना था।
पहले शहर के बाजारों में शुरू होगी योजना: सीपी
पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि हम इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने जा रहे हैं। इससे हमें आर्थिक तौर पर फायदा होगा। एक तो तेल की बचत होगी दूसरा इससे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। हम इसे पहले दौर में थाना डिवीजन नंबर 1,2,3 और 4 के एरिया में शुरू करेंगे और धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
हर तरह से साथ देगा हीरो परिवार
हीरो साइकिल के निदेशक अभिषेक मुंजाल का कहना है कि हम शहर में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ई-साइकिल का निर्माण किया गया है। पुलिस को साइकिल देकर हमें हर्ष महसूस हो रहा है। हम पुलिस के साथ मिलकर पहले भी काम कर चुके हैं और आगे भी इनका साथ देते रहेंगे।
Courtesy by : Jagran