लापरवाही / लुधियाना समेत 5 जिलों में ट्रैक ही दशहरा ग्राउंड
लुधियाना. लापरवाही सिर्फ अमृतसर में हुई ऐसा नहीं है। सूबे में कई जगह इसी तरह से लोगों की जान से खिलवाड़ किया जाता है। यह तस्वीर लुधियाना के धूरी लाइन की है जहां हर साल इसी तरह रेलवे लाइन के बिल्कुल पास दशहरा मनाया जाता है, जहां 10 हजार के करीब लोग पहुंचते हैं। कई बार ऐसा हादसा होने से बचा लेकिन प्रशासन ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया।
शुक्रवार को जब रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाया जाना था, उसी दौरान ट्रैक से ट्रेन निकल रही थी। शुक्र है कि रावण दहन से पहले ट्रेन निकल गई, नहीं तो अमृतसर के जोड़ा फाटक जैसा दर्दनाक हादसा यहां भी हो सकता था। इसी तरह सूबे के अन्य जिलों में भी लोगों की जान से खेलकर ऐसे ही कई पर्व मनाए जाते हैं।
Courtesy By :- Jagran