Saturday, 4 Jan 2025

मुहम्मद अर्बी का आतंकी कनेक्शन तलाशने में जुटी लुधियाना पुलिस

29_11_2018-terror_a_18693735

लुधियाना, जासं : शेरपुर चौक दिल्ली रोड बाइपास पर पकड़े गए मुहम्मद अर्बी को उसके ट्रक ड्राइवर ने ही पाक तस्करों के साथ मिलाया था। उसे तस्करों की ओर से कंसाइनमेंट दी गई थी और पंजाब आने को कहा था और उसे आगे के निर्देश यहीं पहुंचकर मिलने थे। यह खुलासा अर्बी ने पूछताछ में किया है। अधिकारियों ने इस संबंधी ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उसके घर की भी सर्च जम्मू-कश्मीर पुलिस से करवाई है।

डीआरआई विजिलेंस और फौज की ओर से चलाए संयुक्त आपरेशन के बाद जारी अलर्ट के कारण पुलिस अर्बी का आतंकवाद कनेक्शन भी तलाशने में जुट गई है। एसटीएफ के सीनियर अधिकारियों कीे ओर से अर्बी से सीआइए में गहन पूछताछ की है। बता दें कि एसटीएफ प्रभारी हरबंस सिंह ने मुहम्मद अर्बी समेत उसकी पत्नी सुजमा को सवा दस किलो हेरोइन के साथ जेएंडके स्विफट कार में से पकड़ा था। उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन

सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की ओर से जम्मू-कश्मीर में उसके घर का पता वहां की पुलिस के साथ सांझा किया था। यहां पर पुलिस ने सुबह रेड की और कुछ सामान कब्जे में लिया। पुलिस उसके कनेक्शन जम्मू के आतंकियों के साथ होने की आशंका जाहिर कर रही हैं।

डीआरआई और सेना का था संयुक्त आपरेशन

नवंबर के पहले सप्ताह में पहली बार डीआरआई और सेना ने मिलकर जम्मू-कश्मीर के बार्डर अखनूर के नजदीक छापेमारी कर आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनके कब्जे से भारी संख्या में हथियार और 105 करोड़ के करीब हेरोइन बरामद हुई थी। जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने भी माना था कि कश्मीरी आतंकियों ने नशा तस्करों के साथ हाथ मिला लिया है और पाकिस्तान से नशा तस्करी कर उन पैसों से हथियार खरीद रहे हैैं। जिसके बाद पुलिस ने जेलों से बाहर आए कुख्यात तस्करों पर निगाह रखनी शुरू कर दी है।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *