मंत्री चन्नी बोले, आइटीआइ में करवाए जा रहे कोर्स बहुत पुराने, जल्द किया जाएगा संशोधन
लुधियाना, जेएनएन। आइटीआइ में करवाए जा रहे कोर्स बहुत पुराने हो चुके हैं और अब इनमें संशोधन किया जाएगा। इंडस्ट्री में स्किल मैनपावर की डिमांड बढ़ रही है, वहीं युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इसका मुख्य कारण दोनों के गैप को खत्म करने के लिए युवाओं में स्किल की कमी होना है। तकनीकी शिक्षा एंव इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग विभाग के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह बात सोमवार को आइटीआइ में लुधियाना में आयोजित जॉब फेयर में कही। इस दौरान उन्होंने यहां स्टूडेंट्स के साथ चर्चा की, वहीं उद्यमियों से जाना कि इतने रोजगार मेले लगाए जाने के बावजूद इंडस्ट्री की डिमांड क्यों पूरी नहीं हो पा रही और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस पर जहां युवाओं ने वेतन सही न मिलने की बात कही, तो वहीं उद्यमियों ने युवाओं में स्किल न होने के चलते इंडस्ट्री के लिए लाभदायक न होने की बात कही।
मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमारे कोर्स बेहद पुराने हो चुके हैैं और अब इसमें संशोधन किए जाने की आवश्यकता है। इसको लेकर हमें शीघ्र पंजाब की आईटीआई के कोर्सो का सिलेबस संशोधित करेंगे। इसके लिए हर ट्रेड की इंडस्ट्री का फीडबैक लेकर युवाओं को तैयार करेंगे। इस दौरान उद्यमियों ने कुछ शार्ट टर्म कोर्स इंडस्ट्री द्वारा डिजाइन कर उसे लागू करने की मांग की।
जिन कोर्स को हम चलाएंगे, उसमें रोजगार की गारंटी भी देंगे
इंडस्ट्री ने कहा कि जिन कोर्स को हम चलाएंगे, उनके युवाओं को सुनिश्चित रोजगार की गारंटी देंगे। जिस पर मंत्री ने कहा कि इसको लेकर शीघ्र उद्यमियों के साथ वार्ता की जाएगी और युवाओं को बेहतर रोजगार देने को स्पैशल कोर्स विद एसोसिएशन एंव इंडस्ट्री किए जाएंगे। इसके साथ ही शीघ्र पंजाब में स्किल डेव्लपमेंट यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इसमें इंडस्ट्री के मुताबिक कोर्स होंगे और पंजाब के सभी बड़े शहरों में स्किल डेव्लपमेंट सेंटर के माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार लायक बनाया जाएगा।
Courtesy By :- Jagran