भीड़ ने बकरियां चरा रहे युवक को आतंकवादी बता किया लहूलुहान, बनाई वीडियो
जेएनएन, लुधियाना। यहां के टिब्बा रोड स्थित संधू नगर में बकरियां चरा रहे एक युवक को कुछ लोगों की भीड़ ने आतंकी बताकर पीट डाला। हमलावरों ने उसकी वीडियो भी बनाई है। लोगों ने शोएब सैफी को चोर कहते हुए लहूलुहान कर दिया। गनीमत थी कि उसकी जान बच गई। युवक की पिटाई होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, उन्होंने आरोपितों के कब्जे से युवक को छुड़वाया। गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर थाना टिब्बा पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
नामदेव कॉलोनी निवासी शोएब (18) बारहवीं का छात्र है। उसके पिता मेहरदीन ने बताया कि उन्होंने बकरियां पाल रखी हैं। बकरियों को चराने के लिए सोहेब सैफी संधू कॉलोनी चला गया। इस दौरान इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति उसके पास आया और उसके पैर पर कस्सी मार दी। उसके बाद नजदीक कोठी से कुछ और लोग बाहर आ गए और सोहेब सैफी के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने आरोप लगाया कि वह आतंकी है और चोरी करने के लिए आया है। हमलावरों ने उसे बंधक बनाकर पीटा और वीडियो भी बनाई। सोहेब को पिटते देख लोगों ने मौके पर पहुंच उसे छुड़वाया और घर भेज दिया।
परिजनों ने घायल सोहेब को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और घटना की शिकायत थाना टिब्बा पुलिस को दी। थाना टिब्बा पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Courtesy by : Jagran