बिना चले ही 40-40 लीटर डीजल पी गए नगर निगम के 14 टिप्पर, मेयर ने पकड़ी डीजल चोरी
नगर निगम के टिप्पर अब बिना चले ही डीजल पीने लगे हैं। निगम कर्मियों का कारनामा ऐसा है कि टिप्परों ने बिना चले ही 40-40 लीटर डीजल पी लिया।
जागरण संवाददाता, लुधियाना : नगर निगम के टिप्पर अब बिना चले ही डीजल पीने लगे हैं। यह बात किसी को हजम नहीं होगी, लेकिन निगम कर्मियों का कारनामा ऐसा है कि टिप्परों ने बिना चले ही 40-40 लीटर डीजल पी लिया। मामला तब पकड़ में आया जब मंगलवार को मेयर पेट्रोल पंप पर चेकिंग करने पहुंचे और उन्होंने वहां रिकार्ड की जांच की। पता चला कि एक दिसंबर को टिप्परों में 40-40 लीटर डीजल भरवाया गया और फिर तीन दिसंबर को टिप्परों में 30-30 लीटर डीजल भरवाया गया, जबकि एक दिसंबर और दो दिसंबर को टिप्पर महज तीन किलोमीटर ही चले हैं। एक दिसंबर शनिवार को नगर निगम ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की कार्रवाई में डीजल भरवाकर अपनी मशीनरी भेजी थी।
इस दौरान निगम की ट्रॉलियां, छोटे ट्रक व जेसीबी ने काम किया। वहीं निगम के टिप्पर डीजल भरवाकर ऋषि नगर चले गए। पूरे दिन टिप्पर वहां खड़े रहे और शाम को वहां से वर्कशॉप चले गए। अगले दिन रविवार था। उसके बाद सोमवार को फिर से टिप्परों में डीजल भरवाया गया। मामला एक सप्ताह तक दबा रहा, लेकिन जब मंगलवार को मेयर पेट्रोल पंप पर डीजल की रिपोर्ट देखने लगे तो उन्होंने यह जालसाजी पकड़ ली। अब मेयर ने 14 टिप्पर ड्राइवरों व वर्कशॉप इंजार्च को शोकॉज नोटिस जारी कर तलब किया है।
स्पॉट पर एक बार गया ट्रक, चार चक्कर दिखाए
मंगलवार को मेयर बलकार सिंह जब डीजल चोरी की पड़ताल कर रहे थे उसी वक्त उन्होंने एक और ट्रक की चोरी भी पकड़ ली। एक ट्रक ने मंगलवार सुबह 1300 रुपये का डीजल भरवाया और चला गया। मेयर ने जब पता किया कि उक्त ट्रक कहां गया है तो पता चला कि ट्रक को किसी वार्ड में कुछ ईंटें, सीवरेज के ढक्कन, लेबर, सीमेंट व रेत लेकर जानी थी। जब मेयर ने ट्रक ड्राइवर से पूछा कि क्या इस काम के लिए 1300 रुपये का डीजल लग गया तो उसका जवाब हैरान करने वाला था। उसने कहा कि वह पहले लुक प्लांट पर गया जो कि बंद था। उसके बाद पहले वह ईंटें छोड़कर आया। फिर दूसरे चक्कर में सीमेंट, तीसरे चक्कर में रेत, चौथे चक्कर में लेबर को छोडऩे गया। ड्राइवर के जवाब के बाद मेयर ने उसे भी तलब कर लिया।
हंबड़ा रोड व जालंधर बाईपास पहुंचे थे संधू
मेयर बलकार सिंह ने मंगलवार को दो पेट्रोल पंप चेक किए, जिन पर निगम की गाडिय़ों पर डीजल व पेट्रोल भरा जाता है। मेयर ने पहले हंबड़ा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जाकर चेकिंग की और उसके बाद जालंधर बाईपास जाकर जांच की।
Courtesy by : Jagran