पार्षद ने लगाए बोर्ड: 15 दिन में सीवरेज के कनेक्शन ले लो, बाद में सड़क तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे
लुधियाना, जेएनएन : वार्ड 68 के पार्षद बलजिंदर सिंह बंटी ने अपने वार्ड की पांच सड़कों के वर्क ऑर्डर जारी करवा दिए। फंड आते ही इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। सीवरेज पानी के कनेक्शन लेने के लिए सड़क निर्माण के बाद कोई सड़क को नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए पार्षद ने एक नई पहल शुरू की है। जहां-जहां सड़कों का निर्माण किया जाना है पार्षद ने वहां-वहां होर्डिग लगा दिए और लोगों से अपील की है कि 15 दिन के भीतर वह अपने पानी सीवरेज के कनेक्शन ले लें। सड़क बनने के बाद किसी को भी सड़क तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पार्षद बलजिंदर सिंह बंटी ने जवाहर नगर कैंप इलाके में ऐसे बोर्ड लगाए हैं।
पार्षद का कहना है कि जहां-जहां सड़क का निर्माण करवाया जाएगा, उससे पहले उन इलाकों में इस तरह के होर्डिग लगाए जाएंगे ताकि जिन लोगों ने अपने सीवरेज और पानी के कनेक्शन लेने हैं या फिर नई पाइपें डालनी हैं, वह सड़क निर्माण से पहले डाल दें। उनका कहना है कि जब भी किसी इलाके में सड़क निर्माण होता है तो उसके तुरंत बाद लोग पानी व सीवरेज कनेक्शन के नाम पर सड़कों को तोड़ देते हैं। निगम भी लोगों से रोड कटिंग चार्ज वसूल लेता है लेकिन फिर सड़क को रिपेयर नहीं करता है। इसकी वजह से सड़क टूटती जाती है।
बोर्ड लगने पर 24 से अधिक लोगों ने नई लाइनें डालीं
बलजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अभी पांच सड़कों के वर्क ऑर्डर जारी करवाएं हैं इसलिए उन इलाकों में यह बोर्ड लगाए हैं। पार्षद ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मेयर व कमिश्नर को भी सूचित कर दिया है। पार्षद का कहना है कि बोर्ड लगाने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी नई लाइनें डाल दी हैं। अब उस इलाके में लोग सड़क को नहीं खोदेंगे।
Courtesy By :- Jagran