Wednesday, 1 Jan 2025

पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस राजनीति को नई दिशा प्रदान करेगा : खैहरा

18_12_2018-17ldt-7-c-1.5

जेएनएन, जगराओं। पंजाब के लोगों को अकाली भाजपा और कांग्रेस की आपसी मिलीभगत से बारी-बारी राज करने की नीति से पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस निजात दिलाएगा। यह दावा आप के बागी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने किया। वह सोमवार को निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जगराओं पहुंचे थे। खैहरा ने दावा किया कि नवगठित अलायंस पंजाब की राजनीति को नई दिशा प्रदान करेगा। पंजाब के हितों की सोच रखने वाले तमाम नेताओं को जोड़ा जाएगा। आगामी लोक सभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल टकसाली के नेताओं के साथ भी बातचीत करेगे।

डॉ. धर्मवीर गांधी से किसी तरह के मतभेद होने की बात को नकारते हुए खैहरा ने कहा कि डॉ. गांधी पूरी तरह से हमारे साथ है। डॉ. गांधी की ओर से पंजाब में अफीम की खेती करने की मांग पर खैहरा ने कहा कि हम भी उनकी इस मांग का समर्थन करते है क्योंकि अब जो नशे पंजाब में चल रहे है उनसे युवा वर्ग मौत के मुंह में जा रहा है। अफीम की खेती अगर शुरू हो जाती है तो पंजाब के किसान को भारी लाभ होगा और जहरीले नशे की मार से पंजाब के लोग बच पाएंगे।

सोमवार को दिल्ली सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को हाई कोर्ट से सुनाई गई उम्रकैद की सजा का स्वागत करते हुए खैहरा ने कहा कि यह देर से मिला हुआ न्याय है। उन्होंने कहा कि इस कत्लेआम पर सज्जन कुमार को उम्रकैद नहीं, बल्कि फांसी की सजा होनी चाहिए थी। नई पार्टी का गठन करके अब उन्हे अपने विधायक पद से इस्तीफा देने संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में खैहरा ने कहा कि जो भी विधान के अनुसार होगा उसे अंजाम दिया जाएगा।

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *