ड्रग विभाग की टीम ने दवाइयों की दुकानों पर मारे छापे, मचा हड़कंपड्रग विभाग की टीम ने दवाइयों की दुकानों पर मारे छापे, मचा हड़कंप
जागरण संवाददाता, लुधियाना : ड्रग विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में दवा की दुकानों व क्लीनिक पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान जब टीम टिब्बा रोड स्थित स्टार सिटी कॉलोनी के प्रताप क्लीनिक में पहुंची। जहां एक बीएएमएस डॉक्टर क्लीनिक चला रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर व रवि गुप्ता ने जब क्लीनिक की जांच की तो वहां से करीब 11 तरह की ऐसी दवाएं बरामद हुई, जिसका रिकार्ड डॉक्टर के पास नहीं था।
टीम ने डॉक्टर को दवाओं का परचेज बिल दिखाने के लिए कहा, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके अलावा रजिस्टर भी मेनटेन नहीं था। ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर ने बताया कि क्लीनिक से पांच हजार टेबलेट, 1200 कैप्सूल व 11 तरह के 171 सिरप बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत 41000 रुपये बनती है। इन दवाओं का रिकॉर्ड होना जरूरी है जो कि क्लीनिक के संचालक के पास नहीं था। ऐसे में दवाओं को सीज कर दिया गया है। रूपप्रीत कौर के अनुसार सिविल सर्जन के निर्देशों पर यह चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा उनकी टीम ने सलेम टाबरी स्थित साई मेडिकोज व टिब्बा रोड स्थित शैंकी मेडिकोज के यहां भी चेकिंग की और रिकार्ड की जांच की।
Courtesy By :- Jagran