जोनल कमिश्नर व पार्षद के ससुर में बहस, भाजपा नेत्री ने की नारेबाजी
जेएनएन, लुधियाना: जोन सी के 19 वार्डो में समस्याओं का अंबार है। जोनल कमिश्नर जगदेव सिंह सेखो ने चार्ज संभालते ही हर बुधवार को पार्षदों की समस्या सुनने और उनका समाधान करने के लिए बैठक करने का फैसला लिया। तीन बैठकें शांतिपूर्ण तरीके से हो गई, लेकिन चौथी में वार्ड 31 की भाजपा पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर और जोनल कमिश्नर में तीखी नोक झोंक हो गई, जिसके बाद पार्षद सोनिया शर्मा ने बैठक में ही जोनल कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उसके बाद वह बैठक छोड़कर निकल गए।
जोनल कमिश्नर ने वार्ड 28 के पार्षद से समस्याएं सुननी शुरू की। जैसे ही 31 नंबर वार्ड के पार्षद की बारी आई तो सोनिया शर्मा के ससुर ने वार्ड की समस्याएं बतानी शुरू की, जिस पर उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में सीवरेज व पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, जिस पर जोनल कमिश्नर ने उन्हें कह दिया कि कुछ समस्याएं हल कर दी गई हैं और कुछ जल्दी ही कर दी जाएंगी।
इसके बाद पार्षद ने कहा कि उन्होंने बैठक में पार्षद पति व पार्षद ससुर के आने पर रोक लगाई थी जो कि सरासर गलत है। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। जोनल कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया अगर दिया होता तो पार्षद सोनिया के ससुर व अन्य बैठक में नहीं होते। दोनों के बीच बहस चल ही रही थी कि भाजपा पार्षद सोनिया शर्मा खड़ी होकर नारेबाजी करने लगी। जिस पर जोनल कमिश्नर ने उन्हें कह दिया कि अगर आपको लगता है कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है तो वह मीटिंग में न आएं, जिसके बाद पार्षद व उनके ससुर मीटिंग से बाहर आ गए।
वार्ड 31 की शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान
पार्षद सोनिया शर्मा का कहना है कि जोनल कमिश्नर के साथ तीन मीटिंगें हो चुकी हैं, लेकिन उनके वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में भी उनके ससुर ने इसी मुद्दे को उठाया था, लेकिन जोनल कमिश्नर ने उन्हें कह दिया कि बैठक में सिर्फ पार्षद ही आएंगे, बाकी नहीं। उन्होंने कहा कि जब एफएंडसीसी की बैठक में डिप्टी मेयर के पति बैठ सकते हैं तो इस मीटिंग में क्यों नहीं?
ट्यूबवेल के लिए कमिश्नर दफ्तर में जमीन पर बैठी थीं सोनिया शर्मा
जसकिरन सिंह जब नगर निगम कमिश्नर थे उस वक्त वार्ड 31 में ट्यूबवेल खराब था और पानी नहीं आ रहा था। शिकायत के बाद जब उनका काम नहीं हुआ तो वह निगम कमिश्नर दफ्तर के अंदर जाकर जमीन पर बैठ गई थीं। नहीं रोका किसी पार्षद पति और ससुर को जोनल कमिश्नर जगदेव सिंह सेखों का कहना है कि जोन सी में सीवरेज और पानी को लेकर बहुत सी शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि काफी शिकायतों पर काम होने लगा है, लेकिन वार्ड 31 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर उनसे सफाई कर्मचारी मांग रहे हैं। यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जोनल कमिश्नर का कहना है कि किसी भी पार्षद पति और पार्षद ससुर को बैठक में आने से नहीं रोका गया।
Courtesy By :- Jagran