Saturday, 4 Jan 2025

खन्ना पुलिस ने यूपी के 2 कार सवारों को 55 लाख कैश के साथ पकड़ा

जासं, खन्ना : पुलिस ने बुधवार को 55 लाख रुपये की नकदी पकड़ी। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को काबू कर आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया। खन्ना के डीएसपी दीपक राय ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि इंस्पेक्टर मनजीत सिंह इंचार्ज नारकोटिक्स सेल और सहायक थानेदार सुखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ जीटी रोड, अलौड़ खन्ना में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान मंडी गोबिन्दगढ़ की तरफ से आ रही ब्रेजा कार को रोककर जांच की। कार में सवार दो व्यक्तियों ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी हापुड़ और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरीश कुमार निवासी बाबूगढ़ कैंट छावनी हापुड़ (यूपी) बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 55 लाख रुपये की राशि बरामद हुई। इस रकम के बारे पूछने पर दोनों व्यक्ति कोई ठोस सबूत या दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसके बाद जांच के लिए इंस्पेक्टर मनोज कुंडल इनकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन ङ्क्षवग) लुधियाना को मौके पर बुलाया गया और कैश को उनके हवाले कर दिया गया।

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *