कॉनरेड चैलेंजेज की प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेंगे राज्य के स्कूल,शिक्षा विभाग ने लगाई रोक
जासं, लुधियाना: शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कॉनरेड चैलेंजेज की तरफ से करवाई जाने वाली प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है। फाउंडेशन ऑफ स्मॉक फ्री वल्र्ड इनेसिएटिव के तहत कॉनरेड चैलेंजेज की तरफ से गणित, विज्ञान एवं कंप्यूटर के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिताएं करवाकर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में अवगत करवाया जाता था।
विभाग ने प्रिंसिपलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह उक्त संस्था की किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा न लें। शिक्षा विभाग ने यह फैसला सेहत विभाग की सिफारिश पर की है। सेहत विभाग ने शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखकर कहा है कि उक्त संस्था जिस फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रतियोगिताएं करवाती है उसका संबंध में तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनी के साथ हैं।
नियमों के मुताबिक तंबाकू कंपनियों से संबंध रखने वाली किसी संस्था और व्यक्ति को सरकारी संस्थाओं में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। खासकर स्कूलों में ऐसी संस्थाओं को किसी भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
Courtesy by : Jagran