Tuesday, 8 Apr 2025

कपड़ा फैक्ट्री में मालिक के केबिन से मजदूर ने उड़ाए ढाई लाख रुपये

जागरण संवाददाता, लुधियाना : इंडस्ट्रियल एरिया ए में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने मालिक के केबिन में घुसकर ढाई लाख रुपये चुरा लिए, मगर उसकी करतूत को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया। अब थाना मोती नगर की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर व फैक्ट्री मालिक की शिकायत मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एएसआइ रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान शहीद भगत सिंह कॉलोनी निवासी भरत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मॉडल टाउन निवासी फैक्ट्री मालिक गगन बेरी की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गगन बेरी ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस के दिन उसने फैक्ट्री को बंद रखा था। फैक्ट्री में उमेश कुमार नाम का नौकर अंदर ही सोता है। उस रात को करीब साढ़े नौ बजे फैक्ट्री में मजदूरी का काम करने वाला भरत कुमार उनके ऑफिस में दाखिल हुआ। उस समय उमेश कुमार सो रहा था। आरोपित ने अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे ढाई लाख रुपये चुरा लिए और फरार हो गया। एएसआइ रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके घर में छापामारी की गई थी, मगर वो वहां से फरार पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

उधर, टिब्बा रोड स्थित केमिकल शॉप में काम करने वाले नौकर ने लॉकर के ताले तोड़ कर उसमें रखे 1.72 लाख रुपये चुरा लिए। उसकी करतूत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पहुचंी थाना टिब्बा पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपित व उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज करके दोनों की तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ जनक राज ने बताया कि आरोपितों की पहचान वाडमेर (राजस्थान) के गांव तलवाड़ा निवासी उगरा राम तथा जगदीश के रूप में हुई। पुलिस ने टिब्बा रोड के न्यू शास्त्री नगर निवासी नरेश कुमार वर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि टिब्बा रोड पर उसकी वदीक्षा फैब्रिक एंड केमिकल के नाम पर दुकान तथा ऑफिस है। आरोपित उगरा राम ¨हदोस्तान डाई केमिकल कंपनी में मास्टर के तौर पर काम करता है। उसकी गारंटी पर उसने आरोपित जगदीश को अपनी दुकान पर नौकरी पर रखा था। वह रात को ऑफिस में ही सोता था। गत 2 नवंबर की रात को आरोपित ने दुकान के अंदर पड़े लॉकर का ताला तोड़ा और उसमें रखे रुपये चुरा कर फरार हो गया। जनक राज ने कहा कि आरोपित की तलाश में एक टीम राजस्थान भेजी गई है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

 

Courtesy By :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *