Saturday, 4 Jan 2025

एमपी-एमएलए कुछ भी करें मार्च तक नहीं बनेगा रेल ओवरब्रिज

06_12_2018-rail_a_18719500_9583210

डीएल डॉन, लुधियाना-जगराओं पुल रेल ओवरब्रिज जल्द तैयार करवाने को लेकर लुधियाना के सांसद, विधायक व्याकुल हैं लेकिन ब्रिज मार्च तक भी नहीं तैयार होगा। सांसद-विधायक को रेल अधिकारियों ने मार्च तक का समय दिया है कि ब्रिज पूरा हो जाएगा लेकिन रेल सूत्र बताते हैं कि ब्रिज जून तक भी पूरा नहीं होने की संभावना है। क्योंकि काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। हालांकि कार्य तेजी से हुआ तो यह जून तक बन जाएगा और लुधियानवियों के लिए वर्ष 2019 लक्की हो जाएगा। सूत्र स्पष्ट कर रहे हैं कि जगराओं पुल रेल ओवरब्रिज बनाने में अभी एक वर्ष और लग जाएगा और इस दौरान महानगर की पब्लिक ट्रैफिक मुसीबत झेलती रहे। ब्रिज बनाने का लक्ष्य दिसंबर 2018 तक रखा गया था। अब सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व विधायकों का दबाव पड़ने से रेल अधिकारी ने मार्च 2019 का टाइम दिया हैं। पुराने पिलर को बनाया आधार जगराओं पुल रेल ब्रिज लेट होने से रेल अधिकारी भी चिंतित हैं। वर्क एक्सिएन दयाराम की अगुवाई में टीम ने वर्क का जायजा लिया। वहीं रेल सूत्र बताते हैं कि वर्क पोजिशन देखकर यही लग रहा है कि ब्रिज निर्माण में साल पूरा लग जाएगा। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर है। इसे पूरा करने के लिए पुराने ब्रिज के पिलर को आधार बना कर वर्क जारी है। निमार्ण पर 40 करोड़ से ज्यादा खर्च इस पुल के निर्माण पर 40 करोड़ खर्च से ज्यादा खर्च होंगे। रेल अधिकारी बताते है कि वर्क लेट हो जाने से खर्च बढ़ रहा है। हालांकि योजना के मुताबिक 40 करोड़ फंड जारी हुआ है। इस ब्रिज के निर्माण पर 60 प्रतिशत राज्य सरकार खर्च करेगी और 40 प्रतिशत रकम रेल विभाग खर्च करेगी। फिलहाल निर्माण के लिए 40 करोड़ का बजट बन चुका है, जिसमें 24 करोड़ राज्य सरकार ने और 16 करोड़ रेलवे की ओर से जारी किया गया। चल रहा दूसरे का चरण वर्क ओवरब्रिज निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ब्रिज निर्माण में चार चरणों में होगा। अभी तक दो चरण में काम पहुंच गया है। ब्रिज बनने के बाद सड़क निर्माण तीसरे चरण में होगा और चौथे चरण में ओवरब्रिज का अंतिम चौथे चरण में काम पूरा होगा लेकिन अभी ब्रिज निर्माण में काफी समय लगना है। वर्क में लाई जाएगी तेजी : डीआरएम जगराओ पुल रेल ओवर ब्रिज के नव निर्माण धीमा होने और योजना समय से पूरा नहीं होने के बारे में फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण वर्क में तेजी लाई गई है जिससे अब लेट नहीं होगा।

 

Courtesy by : Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *