ऋषि नगर में अवैध कब्जे हटाए, 93 झुग्गियों पर चली इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की डिच
जासं, लुधियाना: ऋषि नगर में 30 साल से इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जगह पर कब्जा करके बैठे 93 झुग्गी वालों को ट्रस्ट ने हटा लिया। ट्रस्ट अधिकारियों ने शनिवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू की। शुरुआत में लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस की तैनाती की वजह से उनकी एक न चली। जिसके बाद टीम ने एक के बाद एक झुग्गी तोड़ दी। वहीं निगम की तरफ से झुग्गी वालों को ग्यासपुरा में फ्लैट मुहैया करवाये जा रहे हैं।
झुग्गी वालों का कहना है कि उन्होंने ट्रस्ट से बच्चों की परीक्षा तक कि मोहलत मांगी थी। जिसे ट्रस्ट अफसरों ने मान लिया था। लेकिन शनिवार सुबह आकर अचानक कार्रवाई शुरू कर दी। उनका कहना है उनको यहां से 15 किलोमीटर दूर है वहां से यहां स्कूल में आना मुश्किल है।
Courtesy By :- Jagran